फ्री-होल्ड जानकारी

रायपुर छ.ग. छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल एवं रायपुर विकास प्राधिकरण को आबंटित शासकीय भूमि पर आवासीय एवं आवासीय / व्यवसायिक योजना में शामिल व्यवसायिक सम्पत्ति को फ्री-होल्ड में संपरिवर्तन के संबंध में। (आदेश दिनांक : 31.12.2020)  new
रायपुर विकास प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आबंटित आवासीय भू-खंडो / भवनों को फ्री-होल्ड में संपरिवर्तन बाबत्। (आदेश दिनांक : 22.12.2012)
राज्य शासन एतद द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल हेतु आवासीय भू-खंडो / आवासीय भवनों को फ्री होल्ड के रूप में परिवर्तित करने की निम्न शर्तो पर अनुमति प्रदान करता है।
रायपुर विकास प्राधिकरण एवं छ. ग. गृह निर्माण मंडल द्वारा 30 वर्षीय पट्टों पर आबंटित आवासीय भू- खण्डो / भवनों को फ्री होल्ड के रूप में परिवर्तन करने हेतु प्राधिकरण / मंडल के आधिपत्य की भूमि का नामांतरण नियमो में शिथिलीकरण करते हुए एक बार नामांतरण करने बाबत्।
लीज होल्ड भूमि को फ्री-होल्ड अधिकार में संपरिवर्तन हेतु आवेदन पत्र।
Back to top